सुमेरपुर। समीपवर्ती कानपुरा ग्राम स्थित श्री सोनाणा खेतलाजी मंदिर में एक दिवसीय मेला एवं भजन संध्या का आयोजन 10 फरवरी को गादीपति भक्तराज पोकरमल रांगी के सान्निध्य में किया जाएगा।
मेले व भजन संध्या के विशेष लाभार्थी
भगत पोखरमल रांगी ने बताया कि इस आयोजन के लाभार्थी बाबूलाल, मोडाराम, हीरालाल, सुरजाराम, दीपाराम (पुत्र जगाराम चौधरी, मांडवला, जालोर) होंगे।
भजन संध्या के मुख्य आकर्षण
🔹 प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे:
- मधुबाला एंड पार्टी (उदयपुर)
- शुभम बिखरणिया
- धर्मराज मेजा
महाप्रसादी का आयोजन
मेले के दौरान महाप्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके लाभार्थी होंगे:
- हीरालाल माली, मोहनलाल माली, शांति देवी
- मंजु भीमाराम, जोशना जितेंद्र, शारदा गोपाल, राधा मनोज, प्रेम माली, भीमाराम माली
- देवड़ा परिवार, कैलाश नगर, सिरोही
इस भव्य आयोजन का मंच संचालन देवेंद्र सोलंकी (सुमेरपुर) करेंगे।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष अवसर
यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए भक्ति, संकीर्तन और समर्पण का एक अनूठा अवसर होगा। बड़ी संख्या में भक्तों के इस पावन मेले और भजन संध्या में शामिल होने की संभावना है।
Reporting by Lalit Parihar