सुमेरपुर : नगर के चौधरी गार्डन में शुक्रवार को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी, वर्तमान जिला परिषद सदस्य और पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा के जन्मदिन के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस जगदीश राजपुरोहित, पूर्व सहवृत सदस्य शैतान कुमार और कांग्रेस जिला सचिव मुकेश बारोलिया के सहयोग से किया गया।
शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें सुमेरपुर उपखंड सहित जिले भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान 111 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों में महिला शक्ति सहित युवा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल रहे।
रक्तदान शिविर में अतिथियों का सहयोग
इस शिविर में महावीर हॉस्पिटल ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रूपसिंह चारण और तकनीशियन विश्वनाथ गौड़ का विशेष सहयोग रहा। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हरिशंकर मेवाड़ा ने जताया आभार
पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा,
"मैं कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाता, लेकिन जब यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया तो मुझे खुशी हुई। आज के समय में रक्तदान शिविरों की बहुत अधिक आवश्यकता है। एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। मेरे जन्मदिन पर इतने बड़े स्तर पर रक्तदान हुआ, इसके लिए मैं सभी रक्तदाताओं का आभारी हूं। यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा जन्मदिन रहा।"
नेताओं ने रक्तदान के महत्व पर दिया जोर
युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने कहा,
"अगर
हर नेता अपने जन्मदिन पर ऐसे बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन करें तो कभी भी रक्त की
कमी नहीं होगी।"
उन्होंने यह भी बताया कि इस शिविर में 20 साल की युवतियों ने भी रक्तदान किया, जिससे समाज में एक मिसाल कायम हुई और उन लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी, जो रक्तदान करने से झिझकते हैं।
पूर्व सहवृत सदस्य शैतान कुमार ने कहा,
"यह शिविर दूसरों को भी प्रेरित करेगा, और भविष्य में भी हम इसी तरह के रक्तदान शिविर आयोजित करते रहेंगे।"
51 किलो का हार और तलवार भेंट कर स्वागत किया गया
इस अवसर पर जगदीश राजपुरोहित, शैतान कुमार, नेपाल सिंह पावा, मुकेश बारोलिया और मानसिंह रामनगर ने पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा का 51 किलो का हार पहनाकर स्वागत किया।
- इस दौरान 5 किलो का केक भी काटा गया।
- महादेव ग्रुप की ओर से तलवार भेंट की गई।
- माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
शिविर में शामिल प्रमुख लोग
रक्तदान शिविर में जिले भर से कई गणमान्य व्यक्तियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
राजनीतिक एवं सामाजिक नेता:
सोमेंद्र
गुर्जर, महावीर
सिंह सुकरलाई, भंवरसिंह चौधरी, नवाराम
मीणा, मोहन
हटेला, पेमाराम
देवासी, गणेशाराम
चौधरी, आनंद
सिंह देवड़ा, हरीश बाला, अनराज
मेवाड़ा, फूटरमल
सुथार, जेठू
सिंह राजपुरोहित
शांतिलाल, इंद्रसिंह राठौड़, अमीन
अली, महेंद्र
सिंह आसोप, मनोहर परमार, भक्ताराम देवासी, लक्ष्मण
बंजारा, कैलाश
गोयल, सुरेश
देवासी, बगदाराम
मेघवाल, सूरज
परमार, अर्जुन
हीरागर, संजय
हीरागर, प्रमोद दिनकर, गोविंद मेघवाल, रवि
चौहान, रामचंद्र
मेघवाल, प्रमोद
बलोरिया, जसवंत
मेघवाल, मोहनलाल
भाटी, सुनील अग्रवाल, जगदीश राजगुरु, किशन भाटी, अनिल जैन, हैप्पी
मेवाड़ा, प्रकाश
गहलोत, नरपत रांगी, ललित मीणा, पंकजराज
मेवाड़ा, नेकराम
चौधरी, डायाराम
मीणा, रवि
परमार, राजा मेवाड़ा, आयुष,
चंपालाल गहलोत, महबूब
कायमखानी, हितेश मीणा, विक्रम
हीरागर, विक्रम
मीणा, ऋषिपाल
सिंह, जबर
सिंह पराखियां, निखिल
राजपुरोहित, हरपाल सिंह, जसपाल
सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिनेश प्रजापत, खुर्शीद
खान, हेमराज
शिविर की व्यवस्थाओं में सहयोग
शिविर की व्यवस्थाओं और आयोजन में कांग्रेस और विभिन्न संगठनों के कई प्रमुख लोगों ने योगदान दिया:
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह, महावीर हॉस्पिटल प्रशासनिक अधिकारी इंद्र सिंह राणावत, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव डूंगरदास वैष्णव, पूर्व सहवृत सदस्य जगदीश राजगुरु, नासिर खान, पालड़ी जोड़ सरपंच महेंद्र सिंह मेवाड़ा, नेतरा सरपंच छगन सोलंकी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह रामनगर, कानपुरा पूर्व सरपंच काना राम परिहार, जितेंद्र कुमार, रवि मेवाड़ा, पुखराज घांची, गोविंद मेघवाल, राजेंद्र सिंह जाखोड़ा, कमलेश चौहान, लखन मीणा, पूर्व पार्षद सरदार खान, चतराराम मेघवाल, खूबचंद खत्री, गोविंद राठौड़, पूर्व नगर अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, राहुल मेवाड़ा, भरत बोराणा, रवि चौहान, अमृतलाल, अल्केश परिहार, चंपालाल मेघवाल
निष्कर्ष:
यह रक्तदान शिविर समाज सेवा का बेहतरीन उदाहरण बना और इससे रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी। यह आयोजन समाज के हर वर्ग को प्रेरित करेगा और भविष्य में भी इस तरह के शिविरों की संख्या बढ़ाने में मदद करेगा।