सिरोही: स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर 3 बजे उदयपुर-पालनपुर नेशनल हाईवे-28 पर कोदरला गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटोरिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक में रखी भारी लोहे की मशीन केबिन को तोड़ते हुए ऑटो पर गिर गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
स्वरूपगंज एएसआई नरेंद्र के अनुसार, ट्रक सिरोही से आबूरोड की ओर जा रहा था और उसमें लोहे की भारी मशीन लदी हुई थी। कोदरला गांव के पास ट्रक की तेज रफ्तार के कारण ऑटो को पीछे से टक्कर लग गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में रखी मशीन केबिन को तोड़ते हुए सीधे ऑटो पर गिर गई। इससे ट्रक ड्राइवर, हेल्पर और ऑटो में सवार एक महिला मौके पर ही दब गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
इस हादसे में ट्रक चालक डीग निवासी साबिर पुत्र मकसूद मोहम्मद, हेल्पर गरासिया निवासी बसंतगढ़ हीरा पुत्र रत्न, और ऑटो सवार बुला गांव निवासी रमिला पत्नी भावाराम की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों में शामिल देवल निवासी भंवरी पत्नी रमेश को इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घायलों का इलाज जारी
ऑटो में सवार कुल 9 लोग घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है।
हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम
ट्रक और ऑटो की भिड़ंत के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। दुर्घटना स्थल पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। मशीन के नीचे दबे शवों को निकालने के लिए क्रेन का उपयोग किया गया। पुलिस ने मशक्कत के बाद ट्रैफिक को एकतरफा कर जाम को खुलवाया।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही को इस दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या ट्रक में रखी मशीन सही तरीके से बंधी हुई थी या नहीं।
यह हादसा फिर से यह दर्शाता है कि सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन न करने से कितनी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। प्रशासन लगातार लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील कर रहा है।