सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बीसलपुर गांव में रविवार रात पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान एक सफारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया और एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस संघर्ष में दोनों गुटों के चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से तीन को जोधपुर रेफर किया गया है, जबकि एक घायल का सुमेरपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और क्रॉस केस दर्ज किए गए हैं।
घटना का विवरण
बीसलपुर गांव में रविवार शाम लगभग साढ़े 6 बजे हैंडपंप पर पानी भर रहे अजीतसिंह पुत्र घीसुसिंह के पास संग्रामसिंह और सत्यवीरसिंह पुत्र दलपतसिंह जिप्सी लेकर पहुंचे। गली में जंप बनाने को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई।
शोर सुनकर जगदीशसिंह, उत्तमसिंह, रूपसिंह, महिपालसिंह, किरनसिंह, पीसुसिंह, शक्तिसिंह और हितेशसिंह वहां पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों भाई गाड़ी लेकर जा चुके थे। थोड़ी देर बाद सत्यवीरसिंह और संग्रामसिंह कार लेकर लौटे और सत्यवीरसिंह ने किरनसिंह, महिपालसिंह व हितेशसिंह पर कार चढ़ा दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद संग्रामसिंह की गाड़ी में आए दिलीप सिंह, करनसिंह और जितेन्द्रसिंह (पंटुसिंह) ने लाठी-सरियों से जगदीशसिंह, रूपसिंह, उत्तमसिंह, घीसुसिंह और शक्तिसिंह पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए।
दूसरे पक्ष की रिपोर्ट
दूसरे पक्ष के दलपतसिंह पुत्र गुलाबसिंह राजपूत ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शाम 8 बजे वह अपनी बाइक लेकर बिसलपुर कुएं पर गया, जहां मनोहरसिंह, घीसुसिंह, गोविन्दसिंह, जोरसिंह, राजूसिंह, भैरूसिंह और अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया और उसकी बाइक तथा सोने की चेन छीन ली।
दलपतसिंह का आरोप है कि किसी तरह वह घर पहुंचा, लेकिन हमलावर उसके घर तक आ गए। उन्होंने घर में घुसकर दूसरी बाइक को भी तोड़ दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी को धक्का देकर उसकी लज्जा भंग करने का प्रयास किया गया।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में उत्तमसिंह, गोविन्द सिंह और हितेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है। सुमेरपुर थाना प्रभारी रविंद्रसिंह खिंची ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।