मोक्षधाम छावनी परिसर : पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से "एक व्यक्ति - एक पौधा" मिशन के तहत मंगलवार शाम को मोक्षधाम छावनी परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी रुद्रराज कुमावत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने यह प्रेरणा अपने दादा-दादी गुलाब राम और पानी देवी से प्राप्त की।
इस अवसर पर पुस्तकालयाध्यक्ष एवं कवि सोम प्रसाद साहिल ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए अपनी ग़ज़ल के चंद अश'आर प्रस्तुत किए:
"शहरों में अब पेड़ की छांव नहीं मिलती,
तस्वीरों में सबने पेड़ सजाए हैं।
पत्थर के जंगल में पेड़ न गुम हो जाएं,
बोनसाई कुछ गमलों में लगवाए हैं।"
उन्होंने कहा कि आज बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए हर व्यक्ति को पौधारोपण का संकल्प लेना चाहिए।
वन्यजीव संरक्षण पर बल
इस अवसर पर सेवानिवृत्त सार्जेंट बसंत गेहलोत ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा सुनिश्चित करके हम आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। वहीं, स्नेक लवर अशोक सोनी ने वन्यजीवों के संरक्षण और वनस्पतियों की सुरक्षा का महत्व बताया।
पर्यावरण प्रेमी पन्नालाल वेराजेतपुरा का सम्मान
पर्यावरण संरक्षण के प्रति विशेष योगदान देने पर पर्यावरण प्रेमी पन्नालाल वेराजेतपुरा को उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया। इसके उपलक्ष्य में "एक व्यक्ति - एक पौधा" मिशन द्वारा उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
विद्यालय में भी किया गया पौधारोपण
रुद्रराज कुमावत के जन्मदिन के अवसर पर उनके पिता ओमप्रकाश कुमावत ने आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय की प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। इस दौरान रुद्रराज ने विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल दवे को तुलसी का पौधा भेंट किया और विद्यालय गार्डन परिसर में 21 औषधीय पौधे लगाने का संकल्प लिया।
विशिष्ट जनों की उपस्थिति
इस आयोजन में स्नेक प्रेमी अशोक सोनी, पन्ना लाल, नरेंद्र नेतरा, महिपाल रावल, मोहनलाल सुथार, गोविंद राठौड़, दिव्यांग केतन सोनी, पानी देवी, गुलाबराम कुमावत, विमला देवी, परम कुमावत, प्रतिक्षा, पूरण कुमावत सहित कई पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।