सिरोही। एक व्यक्ति, एक पौधा मिशन की टीम ने जिला मुख्यालय सिरोही पहुंचकर श्री मारु प्रजापत समाज सिरोही के 17वें सामूहिक विवाह महोत्सव में "पौधा-रस्म" कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर नव-विवाहित 15 जोड़ों को रेड बैरी कौटोन पौधा उपहार में देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष शंकरलाल राजाराम सिरोही, पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत (शिवगंज), युवा समाजसेवी भरत प्रजापत, और राजेश कुमार मालवीय सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
चार वर्षों से जारी है पौधा उपहार देने की परंपरा
सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष शंकरलाल राजाराम ने बताया कि पिछले चार वर्षों से पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद स्वरूप पौधे गिफ्ट कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी शुभ अवसर पर पौधा उपहार में देना एक सराहनीय परंपरा बन चुकी है।
युवा समाजसेवी भरत कुमार प्रजापत ने बताया कि यह कार्यक्रम नवाचार के रूप में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि शादी समारोह में लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के लिए भी निवेश करना जरूरी है।
"वनस्पति ही जीवन है, वृक्ष ही प्रत्यक्ष है"
इस अवसर पर सामूहिक विवाह समिति के सदस्यों ने अपना सहयोग दिया और सभी को "वनस्पति ही जीवन है, वृक्ष ही प्रत्यक्ष है" का संदेश दिया। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।
विशेष संवाददाता—ललित परिहार