सुमेरपुर, जाखानगर: कामधेनु पुत्र छतीस कौम नंदीशाला जाखानगर सुमेरपुर में गुरुवार शाम को विशेष "पौधा-रस्म" कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से दंपति रेखा देवी - अशोक सोनी ने अपनी 29वीं शादी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पीपल का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश कार्यक्रम के दौरान सचिव राजेश जोशी ने बताया कि दंपति को इस अवसर पर 10 फीट ऊंचाई वाले पांच गुलर, पांच पीपल और बरगद के पौधे उपहार स्वरूप भेंट किए गए। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय पौधा-रस्म प्रचारक एवं पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने तुलसी का पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया।
वन्यजीवों के प्रति समर्पण अशोक सोनी, जो कि स्नेक प्रेमी और सर्प विशेषज्ञ हैं, पिछले 19 वर्षों से वन्यजीवों की सेवा में समर्पित हैं। उन्होंने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष अपने जन्मदिन और शादी की वर्षगांठ पर पौधा-रस्म कार्यक्रम आयोजित करते हैं और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत का आभार व्यक्त किया।
सम्मान और आशीर्वाद इस अवसर पर उपस्थित गौशाला पदाधिकारियों एवं पर्यावरण प्रेमियों ने दंपति को मिठाई खिलाकर बधाई दी और पुष्प वर्षा कर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान पन्नालाल वेराजेतपुरा, उपाध्यक्ष लालचंद अग्रवाल, मोक्षधाम समिति सुमेरपुर के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, धावक किशोर भाटी, समाजसेवी रुपाराम देवड़ा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय पौधा-रस्म के प्रति योगदान दंपति रेखा देवी - अशोक सोनी एवं पन्नालाल वेराजेतपुरा ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तीर्थ (पाकिस्तान) कॉरिडोर परिसर में पौधा रोपण करने पर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत का सम्मान माला पहनाकर किया।
निष्कर्ष इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पौधा रोपण और पर्यावरण संरक्षण न केवल हमारे भविष्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह एक सकारात्मक सामाजिक बदलाव भी ला सकता है।