पाली: जिले के रोहट क्षेत्र में अवैध रूप से घर से शराब बेचने के मामले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग को सूचना मिली थी कि एक युवक अपने घर से अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहा है। इस पर आबकारी विभाग की टीम ने रविवार को उसके घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब, बीयर और देशी मदिरा बरामद की गई। हालांकि, आरोपी टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
कार्रवाई का विवरण
पाली जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा ने बताया कि राज्य में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, और परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रोहट में उम्मेद सिंह पुत्र जब्बर सिंह के मकान में तलाशी ली गई। इस दौरान वहां से विभिन्न प्रकार की शराब जब्त की गई।
जब्त की गई शराब
छापेमारी के दौरान निम्नलिखित शराब जब्त की गई:
अंग्रेजी शराब: विभिन्न ब्राण्ड की 12 बोतल (750 एमएल.)
अंग्रेजी शराब: विभिन्न ब्राण्ड के 108 पव्वे (180 एमएल.)
आर.एम.एल. ब्राण्ड की शराब: 37 पव्वे (180 एमएल.)
बियर: 28 बियर केन (500 एमएल.) और 16 बोतल बियर (650 एमएल.)
देशी मदिरा (निंबू स्ट्रॉन्ग 40 यूपी): 24 पव्वे (180 एमएल.)
सभी जब्त शराब सीलबंद स्थिति में पाई गई, जिसे विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।
आरोपी फरार, तलाश जारी
आरोपी उम्मेद सिंह टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया, जिसके कारण उसे मौके पर गिरफ्तार नहीं किया जा सका। पुलिस और आबकारी विभाग उसकी तलाश में जुटे हुए हैं और जल्द ही उसे पकड़ने की उम्मीद है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई के दौरान आबकारी प्रेहराधिकारी रिडमल राठौड़, सिपाही मनोज ढाका और प्रेमाराम जाखड़ मौजूद रहे।