सुमेरपुर। भगवान महावीर हॉस्पिटल में रक्तदान के उपलक्ष्य में पौधा-रस्म का संदेश दिया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रशासनिक अधिकारी इंद्र सिंह राणावत और अंतर्राष्ट्रीय पौधा-रस्म प्रचारक व पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने रक्तदाता जगदीश माली को पौधा भेंट कर पर्यावरण जागरूकता की अनोखी पहल की।
सामाजिक कार्यकर्ता मोहनलाल भाटी (सुमेरपुर) व दिनेश कुमावत (वेरारामपुरा) ने बताया कि नाणा निवासी एक बालक का हीमोग्लोबिन मात्र तीन ग्राम था, जिसे रक्त की सख्त जरूरत थी। इस पर सामाजिक कार्यकर्ता मोहनलाल भाटी, रक्तदाता जगदीश माली को पालड़ी जोड लेकर अस्पताल पहुंचे। रक्तदान के उपरांत जब जगदीश माली को इको-फ्रेंडली गिफ्ट (पौधा) भेंट किया गया तो उन्होंने इसे हर्षपूर्वक स्वीकार किया और वनस्पति संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इसके साथ पर्यावरण संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है।
इस अवसर पर इंद्र सिंह राणावत ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत का आभार व्यक्त किया और इस अनोखी पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान और पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्य समाज को नई दिशा देने में सहायक होते हैं।