सुमेरपुर। श्री विश्वकर्मा वंश सुथार विकास समिति के तत्वावधान में विश्वकर्मा जयंती महोत्सव हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और दिनभर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मंदिर निर्माण हेतु योगदान की घोषणाएं
महोत्सव के दौरान समाज के सदस्यों ने निर्माणाधीन श्री विश्वकर्मा मंदिर के लिए आर्थिक सहयोग हेतु बढ़-चढ़कर भाग लिया। विभिन्न समाजबंधुओं ने मंदिर निर्माण हेतु बोलियां लगाकर अपनी श्रद्धा प्रकट की। समिति द्वारा इस योगदान के लिए सभी दाताओं का आभार व्यक्त किया गया।
भव्य शोभायात्रा निकाली गई
सायंकाल भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभायात्रा (वरघोड़ा) का आयोजन किया गया, जो मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर टिम्बर मार्केट, गांधी मूर्ति चौराहा होते हुए पुनः मंदिर परिसर तक निकाली गई। शोभायात्रा में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भगवान विश्वकर्मा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा ने नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया।
पूजा-अर्चना एवं समाज की समृद्धि की कामना
इस आयोजन के दौरान समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर समाज की समृद्धि, विकास और सुख-शांति की मंगलकामना की। इस अवसर पर समिति सदस्य सखाराम नोवी, सुरेश सुथार, महेंद्र सुथार, मदनलाल, मंदिर संयोजक नरोत्तमलाल, शिवलाल, मांगीलाल, प्रकाश कुमार नोवी, गुणेश विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर समिति ने सभी समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। समिति ने समाज के युवाओं को संगठित होकर समाज की उन्नति में योगदान देने की अपील की।
यह आयोजन समाज की एकता, श्रद्धा एवं संस्कृति को मजबूत करने वाला रहा और समाज के सभी वर्गों का इसमें योगदान सराहनीय रहा।