सुमेरपुर–निकटवर्ती कानपुरा गांव में एक शाम सोनाणा खेतलाजी के नाम विशाल भजन संध्या एवं मेले का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और भक्ति संगीत का आनंद लिया।
गादीपति भक्तराज पोकरमल ने बताया कि इस अवसर पर खेतलाजी भगवान की पूजा-अर्चना की गई एवं गुरु वंदना के साथ भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। भजन संध्या का शुभारंभ सिद्धि विनायक की मंगल आरती से हुआ, जिससे समूचा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
महाप्रसादी एवं भजन संध्या
इस विशाल एवं भव्य मेले में महाप्रसादी के लाभार्थी हीराराम माली, मोहनलाल माली एवं शांति देवी रहे। भजन संध्या में बाबूलाल, मोडाराम, हीरालाल, सुरजाराम, दीपाराम (पुत्र जगाराम चौधरी, मांडवला, जालोर) की ओर से भव्य आयोजन किया गया।
प्रसिद्ध गायक कलाकारों की प्रस्तुति
भजन संध्या में गायक मधुबाला एंड पार्टी (उदयपुर) एवं शुभम बिखरणिया (धर्मराज मेजा) ने अपनी सुमधुर आवाज में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए, जिससे श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। भजनों की मधुर लहरियां देर रात तक गूंजती रहीं, और श्रद्धालु तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भक्ति रस में सराबोर होते रहे।
इस अवसर पर आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भक्ति संगीत का आनंद लिया। समापन पर खेतलाजी भगवान की महाआरती की गई, जिसके बाद महाप्रसाद का आयोजन हुआ।
विशेष संवाददाता—ललित परिहार