सुमेरपुर: शहर में शनिवार रात तीन अज्ञात युवकों ने एक व्यापारी से कैश लूटने की कोशिश की, लेकिन व्यापारी की सतर्कता से वे नाकाम रहे। घटना के बाद व्यापारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई वारदात?
घांचियों वास निवासी व्यापारी भंवरलाल राठौड़ का मुख्य बाजार में महा शारदा ट्रेडर्स नाम से तेल-घी का व्यापार है। 8 फरवरी की रात करीब 10 बजे, जब वे दुकान बंद कर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि दुकान के बाहर तीन युवक मुंह बांधे खड़े थे। भंवरलाल ने कैश से भरा बैग बाइक के हैंडल में टांगा और घर की ओर निकल पड़े।
जैसे ही वे आगे बढ़े, तीनों युवक भी बाइक पर उनका पीछा करने लगे। मेहता प्याऊ से अग्रवाल धर्मशाला की ओर मुड़ते ही युवकों ने व्यापारी का बैग छीनने की कोशिश की। लेकिन भंवरलाल ने बैग को कसकर पकड़े रखा और जोर से चिल्लाए, जिससे आसपास के लोग सतर्क हो गए। अपनी कोशिश नाकाम होती देख तीनों युवक बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के तुरंत बाद भंवरलाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें तीनों युवक दुकान के पास बाइक के साथ खड़े नजर आए। पुलिस फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
व्यापारी की सतर्कता से लुट होने से बची
भंवरलाल की सतर्कता और हिम्मत से लूट की यह वारदात नाकाम रही। इस घटना से व्यापारियों में डर का माहौल है, और वे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।