सुमेरपुर, 12 मार्च: सुमेरपुर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। विनायक सेवा संस्था और सुमेरपुर विकास मंच द्वारा आगामी 29 मार्च से 12 अप्रैल तक शिक्षा क्रांति रंगमंच मैदान, सुमेरपुर में 15 दिवसीय टेनिस बॉल डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता "सुमेरपुर चैम्पियंस ट्रॉफी" का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों का दावा है कि यह देश की पहली ऐसी प्रतियोगिता होगी, जिसमें सात अलग-अलग फॉर्मेट में मैच खेले जाएंगे।
मुख्य आयोजक कमेटी में जगदीश राजपुरोहित, पुष्पकांत मेवाड़ा, सत्येंद्र सिंह राजगुरु, मनोहर देवड़ा और मान सिंह खिवांदी शामिल हैं। वहीं सह आयोजक कमेटी में विकास सीपा, मान सिंह रामनगर, देवेंद्र सिंह सिसोदिया, शैतान कुमार, जगदीश राजगुरु, अशरफ अली, दीपक चावरिया, अनवर पठान, रवि चौहान, मीठालाल मीणा और गोविंद मेघवाल शामिल होंगे।
देश की पहली मल्टी-फॉर्मेट प्रतियोगिता
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए जगदीश राजपुरोहित, पुष्पकांत मेवाड़ा, सत्येंद्र राजगुरु, मनोहर देवड़ा एवं मान सिंह खिवांदी ने बताया कि यह देश की पहली ऐसी क्रिकेट प्रतियोगिता होगी जिसमें सात अलग-अलग फॉर्मेट में मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में निम्नलिखित फॉर्मेट शामिल होंगे:
वार्ड कप – सुमेरपुर और शिवगंज के वार्डों और ग्राम पंचायतों की टीमें हिस्सा लेंगी।
लीजेंड लीग – 35 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के लिए।
जवाई क्रिकेट लीग – प्रशासनिक, वकील, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, पंचायत समिति और शिक्षक वर्ग की टीमें खेलेंगी।
वुमन लीग – महिला खिलाड़ियों की टीमें पहली बार मैदान में उतरेंगी।
चैम्पियंस ट्रॉफी – आईपीएल फॉर्मेट पर आधारित।
प्रीमियर लीग – अनुभवी खिलाड़ियों के बीच मुकाबले।
अंडर-14 प्रतियोगिता – 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए।
आईपीएल स्टाइल में होगा खिलाड़ियों का ऑक्शन
प्रतियोगिता की सबसे बड़ी खासियत आईपीएल की तर्ज पर आयोजित की जाने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी होगी। शैतान कुमार, रवि चौहान और गोविंद मेघवाल ने बताया कि चैम्पियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के माध्यम से किया जाएगा। पाली, जालोर और सिरोही जिले के खिलाड़ी 17 मार्च तक मात्र 500 रुपये का शुल्क जमा करवा कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। खिलाड़ियों का ऑक्शन 19 मार्च को शाम 6 बजे एलिट मल्टी स्पोर्ट्स अकादमी, सुमेरपुर में होगा। चुने गए खिलाड़ियों को आकर्षक टी-शर्ट दी जाएगी।
100 से अधिक टीमें और 1500 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
आयोजकों के अनुसार इस प्रतियोगिता में देशभर से 100 से अधिक टीमें और 1500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के सभी मैच यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 मार्च है और अब तक 70 से अधिक टीमें रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं।
डे-नाइट मैच के लिए फ्लड लाइट की विशेष व्यवस्था
प्रतियोगिता में सभी मैच डे-नाइट होंगे। सुबह 8 बजे से देर रात तक मैच चलेंगे। आयोजन के लिए पहली बार विशेष फ्लड लाइट की व्यवस्था की गई है, जो बाहर से मंगवाई गई है।
प्रमुख हस्तियां करेंगी उद्घाटन
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 29 मार्च को शाम 7 बजे होगा। इस मौके पर राजनेता, भामाशाह, उद्योगपति और समाजसेवी शामिल होंगे। विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इस आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिसमें अशरफ अली, दीपक चावरिया, अनवर पठान, हेमेंद्र सिंह, हितेश मीणा, मनीष चावरिया, सिद्धार्थ चावरिया, नवाब खान, आशीष देवड़ा, हर्षवर्धन, लकी, राजपाल मीणा, आयुष, सुलेमान, टीनू पठान और वाजिद प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में भारी उत्साह
आयोजकों ने बताया कि इस अद्भुत प्रतियोगिता को लेकर सुमेरपुर के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।