खांगड़ी। आगामी रामनवमी मेले को लेकर चारभुजा मंदिर परिसर में रविवार को समस्त क्षत्रिय घांची समाज महासभा खांगड़ी कार्यकारिणी की बैठक महासभा अध्यक्ष आनंद सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया और मेले की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
आमंत्रण पत्रिका का विमोचन
बैठक के दौरान आगामी रामनवमी मेले के लिए आमंत्रण पत्रिका का विधिवत विमोचन किया गया। महासभा सचिव प्रभुराम राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दो दिवसीय रामनवमी मेला 5 और 6 अप्रैल को आयोजित होगा। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत और पाली विधायक भीमराज भाटी रहेंगे, जबकि सांसद पी. पी. चौधरी भी विशेष रूप से आमंत्रित हैं।
आयोजन की व्यवस्थाएँ
मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया और सभी कार्यों को जिम्मेदार व्यक्तियों को सौंपा गया। बैठक में समस्त पारा एवं प्रवासी बंधुओं को आमंत्रण पत्रिका वितरित करने के लिए विशेष समिति गठित की गई। इसके अलावा, मेले में प्रसादी, पेयजल, टेंट एवं पांडाल की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु विभिन्न व्यवस्थापकों को दायित्व सौंपे गए।
निर्धारित समितियाँ एवं उनकी जिम्मेदारियाँ
आमंत्रण पत्रिका वितरण समिति: महासभा उपाध्यक्षों को उनके पारा के विभिन्न गाँवों के अध्यक्ष, समाज चौधरी और लाभार्थी परिवारों को आमंत्रण पत्रिका वितरण की जिम्मेदारी दी गई।
शोभायात्रा एवं धर्मशाला व्यवस्था समितिचाय एवं पानी व्यवस्था समिति
रसीद संग्रह समिति
साफा, चुंदड़ी, माला खरीदी समिति
चिकित्सा एवं पुलिस प्रशासन समिति: मेले के दौरान चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया गया।
मेला आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य
रामनवमी मेले की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक निर्णायक समिति का गठन किया गया, जिसमें निम्नलिखित प्रमुख सदस्यों को शामिल किया गया:
आनंद सोलंकी, मंशाराम परमार (बाली), पुखराज चौधरी (सुमेरपुर), राजाराम परिहार (कोसेलाव), थानाराम (बाली), नेनमल बोराणा, हिम्मतराम, मुकेश मोदी (चाणोद)
बैठक में शामिल गणमान्य व्यक्ति
इस बैठक में कई प्रतिष्ठित समाजबंधु उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. मुकेश भाटी (नाडोल), भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष मंशाराम परमार, सताविया पारा अध्यक्ष भंवर परमार, रमेश राठौड़ (सुमेरपुर), पोकरराम परमार, पदमाराम सोलंकी, किस्तूरचंद, दिनेश परमार, देवाराम परमार, शांतिलाल एवं गणेशराम राठौड़ प्रमुख रूप से शामिल रहे।
संभावित आकर्षण
रामनवमी मेले के दौरान पारंपरिक शोभायात्रा, भव्य पूजा-अर्चना एवं विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मेला क्षेत्र में विभिन्न सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
समाजबंधुओं से अपील
बैठक में सभी समाजबंधुओं से आग्रह किया गया कि वे इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और मेले की गरिमा को बढ़ाएँ। आयोजन समिति ने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग से भी अपेक्षित सहयोग का अनुरोध किया है ताकि मेले का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित किया जा सके।