सुमेरपुर। निकटवर्ती ग्राम झाक स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ के छात्रों के सम्मान में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार की गई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों और विदाई ले रहे छात्रों का श्रीफल भेंट और कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
विदाई समारोह के दौरान विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने कक्षा आठ के छात्रों को स्मृति चिन्ह और उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बदले में कक्षा आठ के छात्रों ने विद्यालय को एक पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर सिस्टम भेंट किया, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये बताई जा रही है। छात्रों ने कहा कि इस स्पीकर सिस्टम का उपयोग विद्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों में किया जाएगा, जिससे विद्यालय की गतिविधियों में सुविधा होगी।
इस अवसर पर कक्षा सात के छात्रों ने अपने बड़े भाइयों और बहनों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें मिठाई खिलाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। छात्रों ने अपने सीनियर्स के साथ बिताए पलों को याद करते हुए भावुक पल साझा किए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर रामावत ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि छात्रों ने जो अनुशासन और परिश्रम से पढ़ाई की है, वह उनके उज्जवल भविष्य की नींव बनेगा। उन्होंने छात्रों को निरंतर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ने और विद्यालय परिवार व समाज का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। प्रधानाध्यापक ने छात्रों को शिक्षा के साथ संस्कारों को अपनाने का संदेश दिया और उन्हें जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करने की सीख दी।
मंच संचालन का जिम्मा शिक्षक राजेंद्र सिंह मांडोली ने संभाला। उन्होंने अपने प्रभावशाली शब्दों से माहौल को सरस और प्रेरणादायक बनाया। उन्होंने कहा कि छात्र विद्यालय की पहचान होते हैं और उनकी सफलता ही विद्यालय की असली पहचान है।
इस मौके पर शिक्षक वालाराम, हेमंत कुमार, मुनेश बैरवा और कमलेश भील सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने अपने शिक्षकों और सहपाठियों के साथ समूह फोटो खिंचवाए। विदाई के इस भावुक अवसर पर कई छात्रों की आंखें नम हो गईं। समारोह का समापन मिठाई वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक ने इस सफल आयोजन के लिए शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।