सुमेरपुर। विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर 2023 के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने सोमवार शाम प्रेस वार्ता कर क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों को उठाया। उन्होंने कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। मेवाड़ा ने कहा कि अपराधियों में किसी भी प्रकार का भय नहीं रहा है, जिसके चलते आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने हाल ही में व्यापारी पर हुए हमले, बस स्टैंड के पास गोलीबारी में हुई हत्या, अवैध बजरी खनन, बेलगाम होते अपराधी तथा स्पा और कैफे में चल रही अवैध गतिविधियों पर सवाल उठाए। इस अवसर पर युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष शैतान कुमार, कैलाश गोयल, नासिर खान आदि उपस्थित रहे।
मंत्री जोराराम कुमावत पर लगाए गंभीर आरोप
मेवाड़ा ने कहा कि सुमेरपुर हमेशा से शांतिप्रिय क्षेत्र रहा है, लेकिन जब से जोराराम कुमावत मंत्री बने हैं, तब से गुंडागर्दी, अवैध बजरी खनन और मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले मंत्री विपक्षी सरकार का हवाला देकर असहाय होने की बात करते थे, लेकिन अब उनकी अपनी सरकार है। इसके बावजूद सुमेरपुर और आसपास के इलाकों में अपराध की घटनाएं लगातार हो रही हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में बस स्टैंड रोड पर गोलीबारी, पुराना पाली बस स्टैंड पर व्यापारी पर हमला, तखतगढ़ में हमला और रायपुर में ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या जैसी घटनाएं सामने आई हैं।
मेवाड़ा ने प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया और कहा कि मंत्री को शासन-प्रशासन को स्वतंत्र रूप से कार्य करने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सिरोही जिला उपाध्यक्ष दिनेश बिंदल ने भी हाल ही में धरना प्रदर्शन के दौरान थाने में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर सवाल उठाए थे।
जवाई पुनर्भरण को लेकर सरकार पर साधा निशाना
हरिशंकर मेवाड़ा ने जवाई बांध पुनर्भरण को लेकर सरकार की उदासीनता पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जवाई पुनर्भरण का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने जवाई पुनर्भरण के लिए प्रतिज्ञा ली थी, लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया कि उनके कार्यकाल में सेई टनल के लिए 100 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे, लेकिन वर्तमान सरकार इस पर कोई काम नहीं कर रही है।
स्पा और कैफे में अवैध गतिविधियों का आरोप
मेवाड़ा ने सुमेरपुर में स्पा, कैफे और होटलों में हो रही अवैध गतिविधियों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सवाल किया कि अब तक इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि आने वाली पीढ़ी को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए धरने में पुलिस ने आश्वासन दिया था कि अवैध नशे और अनैतिक गतिविधियों पर कार्रवाई होगी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
अवैध बजरी खनन पर आक्रोश
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा ने अवैध बजरी खनन पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में यह गतिविधि चरम पर पहुंच चुकी है। उन्होंने मंत्री जोराराम कुमावत पर तंज कसते हुए कहा कि पहले वे पिछली सरकार पर अवैध वसूली के आरोप लगाते थे, लेकिन अब खुद बताएं कि यह पैसा कहां जा रहा है। उन्होंने बताया कि रात के समय ट्रैक्टरों की तेज आवाज से आम जनता सो नहीं पाती और अनियंत्रित ट्रैक्टरों से दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है।