शिवगंज : राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के शिवगंज आगमन पर 'एक व्यक्ति एक पौधा मिशन' की ओर से एक विशेष पौधा-रस्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों ने उप मुख्यमंत्री व सांसद लुंबाराम चौधरी का तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्रीमती तारा भंडारी, जिला अध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी, मिशन संस्थापक ओमप्रकाश कुमावत, मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत, सी.ए. चेतन अरोड़ा, रुद्र राज कुमावत व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
मिशन संस्थापक ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि वे हर खुशी के मौके पर पौधा भेंट करने की परंपरा निभाते हैं और सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आमजन को 21 परिंडे (पानी के पात्र) वितरित करने का संकल्प भी लिया गया, जिससे गर्मी में पक्षियों को राहत मिले।
कार्यक्रम में भाजपा के सभी मंडलों के कार्यकर्ता, पूर्व पार्षदगण, वरिष्ठ जन व स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बनकर उभरा।