सुमेरपुर। नवभारत सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट ने "मुस्कराहट के साथ सेवा" के भाव को साकार करते हुए शनिवार को अपने संस्थापक एवं अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के अंतर्गत हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जरूरतमंदों और निःशक्तजनों को भोजन कराकर पुण्य कार्य किया।
कार्यक्रम का आयोजन अन्नपूर्णा रसोई में किया गया, जहां लगभग 80 जरूरतमंदों और निःशक्तजनों को ससम्मान दोपहर का भोजन कराया गया। ट्रस्ट के प्रोजेक्ट चेयरमैन और संरक्षक चंपालाल सोनी ने जानकारी दी कि यह आयोजन सेवा सप्ताह के अंतर्गत ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों का हिस्सा है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा, जो रेडक्रॉस सोसायटी के चार्टर अध्यक्ष और बोर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है” के भाव को आत्मसात करते हुए ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने आज अपने हाथों से जरूरतमंदों की सेवा कर उन्हें भोजन कराया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव डॉ. कमलेश कुमार ने सभी सहयोगियों और सेवाभाव से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेवा कार्य हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर एक प्रेरणादायी पहल है।
कार्यक्रम में ट्रस्ट संरक्षक चंपालाल सोनी, उपाध्यक्ष प्रियंका मेवाड़ा, सचिव डॉ. कमलेश कुमार, सहसचिव जानम राजपुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य राकेश भाटी, भूमिका राजपुरोहित, ऑपरेटर जितेंद्र कुमार, रसोइया घीसुलाल, लीला, सिमरन, देवाराम, किशन तथा अन्नपूर्णा रसोई के सभी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।