बाड़मेर जिले के तिलवाड़ा में आयोजित ऐतिहासिक रावल मल्लीनाथ पशु मेले में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी मारवाड़ी नस्ल की घोड़ियों की भव्य प्रतियोगिता हुई। मारवाड़ी ब्रुड घोड़ी श्रेणी में पालडीजोड़ गाँव के रवि मेवाड़ा पुत्र हरिंशंकर मेवाड़ा की घोड़ी "राजमणि" ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया ।
मुख्य अतिथि के रूप में जोधपुर पूर्व
नरेश एवं सांसद गजसिंह, रावल किशनसिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता
में विजेता रहे रवि मेवाड़ा को समिति की ओर से स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर
सम्मानित किया गया।
इस मौके पर दिनेश चौधरी (अहमदाबाद), धक्कल
सिंह देवड़ा (सलाेदरिया), नरेन्द्र सिंह बलाना सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे। गौरतलब है
कि तिलवाड़ा में यह मेला पिछले लगभग 650
वर्षों से निरंतर आयोजित होता आ रहा है, जो
पशुपालन एवं लोकसंस्कृति की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है।