सुमेरपुर विकास मंच एवं विनायक सेवा संस्था द्वारा आयोजित देश की पहली मल्टी फॉर्मेट डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता "सुमेरपुर चैंपियंस ट्रॉफी" के 11वें दिन रोमांचक मुकाबलों के बीच प्रशासनिक लीग और लीजेंड लीग के विजेताओं की घोषणा हुई।
लीजेंड लीग के फाइनल में टीम लगान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जवाई पेंथर्स को हराया। कप्तान जगदीश राजपुरोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम लगान ने 10 ओवर में 107 रन बनाए, जिसमें जगदीश राजपुरोहित, सुमेर सिंह नाडोल, सुखाराम जाट, अकील टाक और महेंद्र बोराणा की शानदार पारियां रहीं। जवाब में जवाई पेंथर्स मात्र 73 रन ही बना सकी। टीम लगान के गेंदबाजों विक्रम, नरेंद्र सुंदेशा, शेर सिंह मेवाड़ा और अकील टाक ने दमदार प्रदर्शन किया और मुकाबला 35 रनों से जीत लिया।
फाइनल मुकाबले की शुरुआत टूर्नामेंट के सबसे नन्हे खिलाड़ी 8 वर्षीय रिद्धम पारख के टॉस कराने से हुई। भेरू दादा इलेवन के कप्तान दीपक पारख (शेरू भाई) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टीम के गेंदबाज नितेश और आशु की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते पंचायत समिति 10 ओवर में 9 विकेट पर केवल 64 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए भेरू दादा इलेवन की शुरुआत कमजोर रही और टीम ने 24 रन पर 4 विकेट गंवा दिए, लेकिन किशोर एमके और तुषार चांदोरा की आक्रामक बल्लेबाजी ने मात्र 6.2 ओवर में टीम को जीत दिलाई।
फाइनल मुकाबले में निर्णायक की भूमिका सुमेर सिंह नाडोल, माशूक सोलंकी, और अकील टाक ने निभाई।
आईपीएल फॉर्मेट की शुरुआत
कमेटी सदस्यों दीपक चावरिया और अनवर पठान ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। बुधवार से प्रतियोगिता का सबसे बहुप्रतीक्षित आईपीएल फॉर्मेट शुरू हो चुका है।
जिसमें क्षेत्र की 8 श्रेष्ठ टीमें भाग ले रही हैं:
सुमेरपुर हीरोज, महादेव रॉयल्स, जवाई पेंथर्स, भेरू दादा इलेवन, सुमेरपुर लॉयंस, शिवगंज टाइटंस, गोडवाड़ थंडर्स, सुमेरपुर राइडर्स ।
आईपीएल फॉर्मेट की जर्सी का विमोचन
आईपीएल फॉर्मेट में भाग ले रही टीमों की जर्सियों का विमोचन अतिथियों रमेश देवड़ा, ईश्वर देवड़ा, सुकनराज देवड़ा, नरेंद्र सुंदेशा, पुष्पकांत मेवाड़ा, गजेंद्र सिंह राजगुरु, सत्येंद्र सिंह राजगुरु, कांति भाई पारख, सुमेर सिंह नाडोल, और विनोद पारख द्वारा किया गया।